डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी के जयंती पर सभी ग्राम निवासी बडी संख्या में उपस्थित,
प्रेस मीडिया लाईव्ह ;
चंद्रशेखर पात्रे :
आनमपल्ली दि 15 :- आनमपल्ली कृष्णा मंडल समिती कि और से आनमपल्ली कृष्णा मे मादगी रिजर्वेशन पोराठा समिती (एमआरपीएस) कि और से परमपुज्य बोधीसत्व संविधान के निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी कि 134 व्वी जयंती आनमपल्ली मे धुमधाम से मनाई गई कृष्णा मंडल के अध्यक्ष तेजा बोड़ी इन्होंने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी के प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पण की
ग्राम अध्यक्ष अंजप्पा बोड़ी इन्होंने दिप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम कि शुरुआत कि कृष्णा मंडल समिती के अध्यक्ष तेजा बोड़ी इन्होंने उपस्थित गणमान्य नागरिकों का शाॅल और गुलाब पुष्प देकर सन्मान किया ग्राम अध्यक्ष इन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर हे आरक्षण के जनक है जिन्होंने सभी पिछड़े जाति वर्ग को संविधान के जरिए आरक्षण प्रदान किया आज उन्ही के कारण हम पिछड़ी वर्ग के लोगों को आरक्षण मिला है जिसकी वजह से आज हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ले रहे हैं और शिक्षा लेकर उच्चे पदों पर काम कर रहे हैं साथ मे महिलाओं को भी शिक्षण का अधिकार दिया और सारे देशवासियों को मतदान करने का हक हमे प्रदान किया ऐसे अधिकारों के वजह से ही हम आज अपने छोटे से गांव मे डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर कि 134 व्वी जयंती धुमधाम से मना रहे हैं आप सभी ग्रामस्तो को जयंती कि हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ऐसे अपने अभिभाषण में कहा, ग्राम पंचायत के सचिव भगत सिग ने संबोधित करते हुए कहा डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर जी कि आज आलमपल्ली गांव में 134वीं जयंती मनाई जा रही है ग्राम पंचायत सचिव भगत सिंह ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर जी ने सभी जनजातियो के लिए लड़ाई लड़ी और भारत में सभी जातियों के लिए आरक्षण प्रदान किया जिसके चलते आज हम आरक्षण कि वजह से हमे नोकरीया प्राप्त हुए हैं और समाज मे हम मान-सम्मान से जी रहे हैं ऐसे महान बुध्दीवान बाबासाहेब जी को हम नमन करते हैं आज उनकी जयंती के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं,, एमआरपीएस कृष्णा मंडल समिती मंडल के अध्यक्ष बी तेजा ने कहा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इन्होंने देश को संविधान दिया, संविधान को लिखने मे 2 साल, 11 महीने और 18 दिन लगे बाबासाहेब को लगे और देश को संविधान 1949 मे पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ,देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, डाॅ मौलाना आजाद जी के उपस्थिति में देश को संविधान सौंपा आज हमारा देश इसी संविधान पर चल रहा है आगे भी चलेगा आज जो कुछ भी है हम पिछड़ी जातियों को बाबासाहेब जी के वजह से शिक्षण शिक्षा नोकरी मिली है बाबासाहेब जी के एक हस्ताक्षर से हमे अनाज जैसे सुविधा उपलब्ध हुई है आज संविधान के वजह से 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोगों को मतदान का अधिकार मिला है ऐसा कहकर उपस्थित लोगो को डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर जी कि 134 व्वी जयंती के उपलक्ष्य में सबको बधाई दी समिती कि और से सभी को लड्डू देकर मुंह मिठा करवाया और इस कार्यक्रम में एमआरपीएस आलमपल्ली के अध्यक्ष बी अंजप्पा और एमआरपीएस कार्यकर्ता मल्लप्पा बोड़ी, कोनिंती भीमा, कोला नरसिम्हा, दिद्दी भीमेश, दिद्दी सबन्ना, राजू, कोनिन्ति सुरेश, दासरी , मोहन दासरी माला व्यंकटेश, मंजुनाथ माला, माला हनमंथु, बी नरसप्पा, सुदर्शन दासरी, गौरप्पा बिल्लार,तायप्पा कटला, शिवराज चाकली, मारप्पा कणराय, तिमन्ना कावली,राजु कनराय, भास्कर पंदरी, पार्वती दासरी, हनुमंती दिद्दी, अनुसुया दासरी, ऐश्वर्या बोड़ी, कतालु हुसैन,माला जगलिंगा,शंकरप्पा कटला इन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन नियोजन किया इस समय गांव के सभी ग्राम निवासी बडी संख्या मे उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत मे सुदर्शन दासरी ने आभार व्यक्त किया,