हमे एक होकर देश के विकास के लिये काम करना हे;हाजी गुलजार अध्यक्ष जमियेत उलमा पिंपरी चिंचवड शहर
प्रेस मीडिया लाईव्ह :
अन्वरअली शेख :
पिंपरी चिंचवड शहर; काळेवाडी फाटा मक्का मस्जिद मे कल इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. यह आयोजन जमियेत उलमा हिंद अर्शद मदनी ग्रुप पिंपरी चिंचवड शहर और मक्का मस्जिद कमिटी के जानीब से हर साल किया जाता हे.पिंपरी चिंचवड पोलीस महकमे के आला अधिकारी ए.सी.पी. सचिन शिर्के साहेब काळेवाडी पोलिस स्टेशन के पी.आय. भैरठ साहेब. वाकड पोलीस स्टेशन के पी.आय. कोल्हटकर साहेब, तथा अन्य पोलीस अधिकारी वर्ग और पिंपरी चिंचवड शहर के सियासी, धार्मिक, शैक्षणिक, कला क्रीडा,सांस्कृतिक सभी क्षेत्र के मान्यवर और मुस्लिम समाज के लोग भारी तादादा तुम्ही मौजूद थे.सभी क्षेत्र मान्यवरणे अपने अपने खायलात का इजहार किया पिंपरी चिंचवड शहर के मुस्लिम समाजाने सभी मान्यवरो के संबोधन को बहुत आदरपूर्वक सुना.
इफ्तार पार्टी मे आये हुवे सभी मान्यवर और मेहमानो का स्वागत मक्का मस्जिद कालेवाडी के कमिटी ने किया और अंतिम मे सभी मान्यवरो का शुक्रिया अदा हाजी गुलजार साहब अध्यक्ष जमियेत उलमा पिंपरी चिंचवड शहर ने किया.