इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह सचिव मा. संघपाल शिरसाट की अध्यक्षता में नव नियुक्त पदाधिकारीयों का सत्कार किया गया.
प्रेस मीडिया लाईव्ह :
चंद्रशेखर पात्रे :
हुमन राईट्स जस्टीस असोसिएशन महाराष्ट्र राज्य की ओर से आज १ फेब्रुवारी २०२५ को शासकीय विश्रामगृह अकोला में मीटिंग का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम महापुरुषों की प्रतिमाओं को हार अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे राष्ट्रीय सह सचिव मा.संघपाल शिरसाट. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य के सचिव मा.राहुल जाधव की विशेष उपस्थिती रही.
इस कार्यक्रम में हुमन राईट्स जस्टीस असोसिएशन के अकोला जिल्हा अध्यक्ष के पद पर प्राध्यापक सुरेश मोरे सर इनकी नियुक्ति की गयी.इसी तरह अकोला जिल्हा उपाध्यक्ष पद पर मा.राजविलास वानखडे की नियुक्ति की गयी.याची तो जिल्हा मुख्य सचिव का पदभार मा.विनायक गोपनारायण को दिया गया. एडवोकेट विद्याधर सरकटे को सचिव नियुक्त किया गया. सलाहकार के पद पर एडवोकेट भगवान दंदी को नियुक्त किया गया.तो कानूनी सलाहकार के पद पर एडवोकेट वैशाली पाटील को नियुक्त किया गया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. वसीम अकरमजी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा. तनवीर अहमदजी के आदेशानुसार राष्ट्रीय सहसचिव मा. संघपाल शिरसाट की ओर से अकोला जिल्हा कार्यकारिणी की नियुक्तियां की गई.
महाराष्ट्र राज्य सचिव मा.राहुल जाधव और प्रमुख अतिथि प्राध्यापक प्रदीप चौरे इन दोनों के शुभ हाथों से प्रमाणपत्र दे कर तथा सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों का पुष्पमाला पहना कर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सह सचिव मा. संघपाल शिरसाट ने उपस्थित सभी लोगों को *मानवाधिकार क्या हैं और इनकी रक्षा क्यों ज़रूरी है* इस विषय पर अपना मनोगत व्यक्त कीया.
इस कार्यक्रम में राहुल जाधव, प्राध्यापक सुरेश मोरे, राजविलास वानखडे, प्राध्यापक प्रदीप चौरे, विनायक गोपनारायण, एडवोकेट विद्याधर सरकटे, एडवोकेट भगवान दंदी, एडवोकेट वैशाली पाटील , डॉक्टर ज्ञा. वा. गवई,निरंजन वाकोडे, भूपेंद्र अंभोरे, विलास शेगावकर, प्रकाश जंजाळ, मंगेश झिने, बाबूलाल डोंगरे, मोहन शामस्कर, राजेश खांडेकर, संजय मेश्राम, प्राध्यापक प्रमिला बोरकर,मॅडम करुणा सिरसाट, इत्यादि उपस्थित थे.