प्रेस मीडिया लाईव्ह :
पुणे : दिनांक २० अक्टूबर २०२४ (रविवार) को अल-खैर सामाजिक संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर लेकिन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया यह कार्यक्रम अज़-ज़हरा वेलफेअर ट्रस्ट के सैफी लेन, एम्. जी. रोड, कॅम्प, पुणे स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया | १२ विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु ५९,०००/- और ३० अनाथ विद्यार्थियों को प्राथमिक शिक्षा हेतु ४९,०००/- की छात्रवृत्ति प्रदान की गई | कुल ४२ विद्यार्थियों को १,०८,०००/- की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया
छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम से पूर्व अल-खैर संस्था के सलाहकार मंडल के सदस्य श्री. प्रोफेसर मुजतबा लोखंडवाला सर (सॉफ्ट स्किल कोच) द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता के लिए पैरेंटिंग वर्कशॉप आयोजित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री. सुरेश उमाप सर (महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक और संस्थापक अध्यक्ष - शिवमुद्रा इनोव्हेटिव्ह फाउंडेशन) और श्रीमती तसनीम शेख (परियोजना निदेशक - केअर मेडिकल सोसायटी), समाजसेवक श्री. रियाज़ बेग तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे |
अल-खैर का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त बनाना रहा है | उपस्थित अतिथियों ने अल-खैर के सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में कार्यों की सराहना की |
कार्यक्रम का सूत्र संचालन कुमारी मन्तशा शेख ने किया | आभार प्रदर्शन श्री अफसर शेख (उपाध्यक्ष अल-खैर वेलअफेर फाउंडेशन) ने किया | इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री. समीर शेख, संस्थापक अध्यक्ष श्री. अब्दुल गफ्फार शेख, विधि सलाहकार श्रीमती रईसा शिकलगर, सदस्य आसिफ शेख, श्रीमती रईसा शेख, मिडिया प्रमुख श्रीमती सहताज मॅडम, अल-खैर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती मिनाज महापुले एवं स्वयंसेवक अनीसा मॅडम, श्री. शावेज़ शेख, शोएब शेख, ज़ाहिद शेख आदि उपस्थित थे |