प्रेस मीडिया लाईव्ह :
पुणे: पुणे लोकसभा चूणाव मे महाविकास आघाडी से रवींद्र धांगेकर और महायुति से मुरलीधर मोहोल दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी. दोनों ने जोरदार तरीके से अपना अभियान शुरू कर दिया है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
वाडेश्वर कट्टेपर पर चैट के दौरान धांगेकर से कई सवाल पूछे गए। धांगेकर ने अपने अंदाज में जवाब दिया. मुरलीधर मोहोल्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अब तक मोहोल्स के संपर्क में नहीं आया हूं. जब मैं नगर पालिका में मेयर था तब भी मैंने मोहोल के साथ काम नहीं किया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुझे मुरलीधर मोहोल की कोई भी बात पसंद नहीं है और न ही कभी आई थी। धांगेकर ने कहा कि बीजेपी 50 साल में 20 साल सत्ता में रही है. देश का ढांचा एक दिन में नहीं बनता.
Tags
पुणे लोकसभा