प्रेस मीडिया लाईव्ह :
पुणे आतंकी गिरफ्तारी मामले में अहम अपडेट सामने आया है. एनआईए की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. संदिग्ध आतंकियों को पुणे के कोंढवा के एक घर में बम बनाने की ट्रेनिंग मिली थी. पिछले साल गिरफ्तार किए गए आतंकियों से जब गहन पूछताछ की गई तो ये चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. एनआईए की जांच में यह सनसनीखेज जानकारी सामने आई. एनआईए ने पुणे में आईएसआईएस के हथियार और विस्फोटकों की जब्ती के मामले में बुधवार (13 मार्च) को पहली पूरक चार्जशीट दायर की. पिछले साल पुणे पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच एनआईए कर रही है. एनआईए ने चार और आतंकियों के खिलाफ बॉम्बे स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
एनआईए की जांच में पता चला है कि सभी आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्य हैं और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। ये सभी पुणे और महाराष्ट्र में आतंक फैलाने की बड़ी साजिश में शामिल थे. इन आरोपियों को कोंढवा इलाके के एक घर में राहु बम बनाने की ट्रेनिंग मिली थी. ये महाराष्ट्र और गुजरात में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. उन्हें आईईडी बम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था और वे उन्हें विस्फोट करने में भी कामयाब रहे। आरोपियों ने उन जगहों की तलाश की थी जहां आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी. चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि आरोपियों की महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न महानगरों में वारदात करने की साजिश थी.