प्रेस मीडिया लाईव्ह :
मुंबई: 2024 लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र में बवाल जारी है. महाविकास आघाडी और महायुति के बीच सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है. इस बीच महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार संकट में है. शिवसेना नेता विजय शिवतारे ने बारामती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। विजय शिवतारे ने एक बार फिर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर निशाना साधा और बारामती लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने की कसम खाई। रविवार को राकांपा ने धमकी दी कि अगर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उन्हें (विजय शिवतारे) बर्खास्त नहीं किया तो वह सत्तारूढ़ महागठबंधन छोड़ देगी।
'विजय शिवतारे के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई'
एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता उमेश पाटिल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि पिछले हफ्ते उपमुख्यमंत्री के खिलाफ भड़काने के बाद विजय शिवतारे के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। आज उन्होंने फिर हमारे नेता के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. अब केवल उनका शिवसेना से निष्कासन ही हमें शांत करेगा।' नहीं तो हम महागठबंधन छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं.'
उमेश पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी ने विजय शिवतारे के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बारे में शिंदे को पहले ही सूचित कर दिया था. चूंकि अब तक शिवसेना की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है, इसलिए वह इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है कि उसे महागठबंधन में रहना है या नहीं. ये मामला बर्दाश्त की हद से आगे निकल गया है. हम अपने नेता को इस तरह अनावश्यक और आक्रामक तरीके से निशाना बनाने की अनुमति नहीं दे सकते।'