प्रेस मीडिया लाईव्ह :
पुणे : प्रतिनिधी :
पुणे: 3 व 4 फरवरी 2024 को शिव छत्रपति क्रीडा संकूल बालेवाड़ी स्टेडियम पुणे मे 7th राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नरेश शर्मा सर ने किया था.
इस प्रतियोगिता मे पुणे भवानी पेठ अरूण कुमार वैध स्टेडियम लहुजी कराटे ट्रेनिंग सेंटर के 22 खिलाडियो ने इस प्रतियोगिता मे बड़ा शानदार तरीके से खेल का प्रदर्शन कर के बड़ी जीत हासिल की.
इस खुशी के मौके पर मा:- रमेश बागवे (पूर्व गृह राज्यमंत्री) अविनाश बागवे (नगरसेवक पुणे म.न.पा) मेहबूब सर्जेखान साहब (संपादक प्रेस मीडिया लाईव्ह ) और ( ज्येष्ट पत्रकार ) मौहम्मद जावेद मौला उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम का आयोजक *अली सय्यद सर* ने किया था