25 हजार खाने के पैकेट तकसीम
प्रेस मीडिया लाईव्ह :
अहमदनगर (खयाल असर मालेगांवी)अहमदनगर के बाराबली में इस्थित मदरसा जामिया मोहम्मदिया के द्रस्टीयों ने मराठा मोर्चा में शामिल लोगों में 25 हजार से ज्यादा खाने के पैकेट पूरी+ भाजी और मसाला चावल तकसीम किए. इस नेक काम में मदरसे के ट्रस्टी, टीचर्स और स्टूडेंट्स ने 24 घंटे काम किया.मराठा लीडर मनोज जरांगे पाटिल मराठों को रिज़वेशन दिलाने के एक विशाल रैली का अंतरावली से मुंबई तक का आयोजन किया है.
ये रैली जब अहमदनगर पहुंची तो बाराबली के मदरसा जामिया मोहम्मदीया के ज़ीम्मेदारों ने उन के रहने और खाने का इंतेजाम किया. इस के लिए मदरसे के ट्रस्टी, टीचर्स और स्टूडेंट्स ने मराठा आंदोलनकारियों का शाहाना इस्तेकबाल किया और उन की खूब महमान नवाजा की. मदरसे के ट्रस्टी, टीचर्स और स्टूडेंटस के अलावा शहर के मुखैय्यार हजरात के ताऊन से 25 हजार पूरी - भाजी, मसाला चावल के पैकेट तय्यार किए गये जिसे मदरसे के 35 टीचर्स और 250 से ज्यादा स्टूडंटस् ने अपने हाथों से तकसीम किया. महीला आंदोलनकारियों के लिए मदरसे में ही