ऑल इंडिया उलमा बोर्ड मुसलमानो के सियासी और मजहबी रेहनुमाई के लिये एक मजबूत कयादात;शेख फैसल मुहम्मद इकबाल
प्रेस मीडिया लाईव्ह
अन्वरअली शेख
पुणे तारीख.22 जुन्नर शहर मे ऑल इंडिया उलमा बोर्ड की एक एहम मजलिस के दौरान ऑल इंडिया उलमा बोर्ड मुतवल्ली विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख फैसल मुहम्मद इकबाल (मुतवल्ली बिबी का मकबरा औरंगाबाद महाराष्ट्र राज्य नेजुन्नर रहीवासी निसार मकबूल शेख सामजिक कार्यकर्ता इनकी उल्मा बोर्ड वक्फ विंग पर महाराष्ट्र प्रदेश उपध्यक्ष पद पर चयन किया. और मुतवल्ली विंग पुणे जिल्हाध्यक्ष् पद पर पिंपरी चिंचवड पुणे के अय्यूब सजन इनामदार, बोरी खुर्द जुन्नर के इनामदार, जुलेखा अमीर शेख इनको मुतवल्ली विंग तालुकाअध्यक्षापद , मोहम्मद रफिक् अहमद शेख,पत्रकार अन्वरअली शेख पिंपरी चिंचवड शहर अध्यक्ष, वक्फ विंग उपाध्यक्ष हूसेन गफ्फुर शेख, मुंढवा पत्रकार अकिल शेख, अपंग सेल के सलीम शेख, इनके साथ तमाम ज़िम्मेदारो का चेन किया गयाl इस समय सामाजिक कार्यकर्ता नुजहत शेख, मकबूल शेख, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हूसेन पठान भाई, अरिफ भाई पठान, अमीर इब्राहिम शेख, आसिफ रमजान शेख बोरी.तमाम जुन्नर के लोग मौजूद थे l
अखिल भारतीय उलामा बोर्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा दिल्ली के शाही इमाम मौलाना नियाज कासमी, महासचिव अल्लामा बुनई हसनी, शमशुल उलामा, मौलाना सय्यद अतहर अली अशरफी (महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड सदस्य), इस्लामिक विद्वान अशेन आला फरीदी चतुवेदर्दी (पाटणा), सुप्रीम डॉ. न्यायालय के वकील अमजद खान (दिल्ली), प्रमुख मुफ्ती ताहिर हुसेन (दिल्ली), पत्रकार सलीम अलवारे (मुंबई), मौलाना नौशाद सिद्दीकी (मुंबई), मौलाना शमीम अख्तर नदवी (मुंबई), इन सभी राष्ट्रीय ज़िम्मेदरो के इज़ाज़त से रविवार 22 अकतुम्बर् 2023 को शेख फैसल इकबाल ने पुणे शहर के दौरे के समय पुणे के अहम पदो पर जिम्मेदारो को नामजद किये. इस समय जुन्नर शहर की सामाजिक कार्यकर्ताओ नेशेख फैसल इकबाल का भव्य स्वागत किया.
महाराष्ट्र , पुणे के सभी ज़िल्ले के वक्फ जमिनी के तहफुस , नाज़ायाज़ कब्ज़े,
मुत्वली, खादिम , मशाइक, तमाम लोगो को वक्फ कानून के बारे मै मालू मात देकर वक्फ जमीने बचाने की कोशिश करे l शेख फैसल ने ऐसी उम्मीद जताई है.
ऑल इंडिया उलमा बोर्ड वक्फ विंग इसलिए गठण बनाया गया है . उसी तरहा पुरे महाराष्ट्र और शहरा के वक्फ मालमत्ता हीफाजत के लिए दस्तावेज़ की नोंद वक्फ बोर्ड कार्यालय से सही करवाने के लिए सभी को मालूमात देने के लिए मदत करे;शेख फैसल मोहम्मद की सभी को गुजारिश रेल्वे खाते के जमीन के बाद भारत देश में वक्फ जमीने दुसरे पर नंबर आती है l अगर इस जमीन का सही इस्तेमाल होंगा तो अपना भारत देश फिर से सोने की चिड़िया बन जायेगा, और कोई भी नागरिक भुका , और बेरोजगार नही रहेगा l
सभी वक्फ मामलो के मुतवल्ली ,, मदरसा, आशुरखाना, कबरस्तान, चिल्ला, दर्गा,मस्जिद, अनाथाश्रम, ऑल इंडिया उलमा बोर्ड मुतवल्ली, विश्वस्त लोकशाही तरीके से वक्फ मालमत्ता बचाने की कोशिश के लिये नियुक्त किये हुवे पुणे की सभी वक्फ जमीन बचाने की कोशिश करनी चाहिए एसी उम्मीद ऑल इंडिया उलमा बोर्ड मुतवल्ली विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख फैसल मुहम्मद इकबाल इन्होंने भरोसा जताया है l
Tags
पिंपरी चिंचवड