प्रेस मीडिया लाईव्ह*
अन्वरअली शेख
29 अक्टूबर रविवार को ऑल इंडिया उलमा बोर्ड का महाराष्ट्र कन्वेंशन प्रोगाम का आयोजन मुंबई होने जा रहा हैl यह प्रोग्राम मुंबई मे मगरीब नमाज़ बाद किया जायेगा l इस की सदारत मौलाना नौशाद अहमद सिद्दीकी और सरपरस्ती शमसुल उलमा मौलाना सैयद अथहर अली अशरफी करेंगे .मुख्य अतिथि महासचिव अल्लामा बुनाई हसनी और अतिथि शेख फैसल इकबाल और मुबीन कदिरोद्दीन सिद्दीकी इनकी रहेंगी lमुख्य प्रवक्ता सलीम अलवारे, नजामत मौलाना शमीम अख्तर नदवी , वकील याकूब खांचे
. मौलाना साबित अली नक्ष्बंदी, कीबला अशरफ इमाम जैदी , वकील वक्ता फरहाना शाह,शमीम शमीम मासूम हसनी, हाफ़िज़ सरताज नवाज़ सचीव यूथ, ज़ुहरा खान. शाहिदा दरबार., सूफ़ी अहमद रज़ा कादरी. ,सलीम सुपारीवाला. अरिफ मेमन गोल्डन मंसूर भूरे सलीकोद्दीन चिश्ती, अनिस मोहमद रामपुरे, श्रीमती फरीदा मंसूरी. सना खांन आयेशा खान मुलानी, फातेमा तारवाला सैयद, नाज़, गौसिया सिद्दीकी,,निलोफ़र, र्खांन और दीगर खवातीन ,हज़रत पुरे महाराष्ट्र के उल्मा बोर्ड के सभी विंग के पोस्ट होल्डर इस समय मौजूद रहेंगे.इस समय ऑल इंडिया उल्मा बोर्ड पुरे महाराष्ट्र मे आगामी लोकसभा, विधानसभा, महानगर पालिका के सभी चुनाव को लेकर मुसलमानो को बराबरी का हक मिलने के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए रननीति बनाएँगी l ओर महाराष्ट्र के तमाम उल्मा बोर्ड के पोस्ट होल्डर को फिर से विविध पदों पर नए से ज़िम्मेदारी दी जायेंगी और वक्फ विंग, मूत्वली विंग की नए सिरे से पोस्ट दी जायेंगीl इस लिए तमाम पोस्ट होल्डरो से गुजारिश है इस प्रोग्राम को कामीयाब बनाने के लिए कोशिश करे.l