मोलाना हलीमुल्लाह कासमी सहब ने काहा मुस्लिम समाज और मुल्क के तमाम बाशिंदो को मानवता और प्यार मुहब्बत इमानदारी से दूनिया के इंसानियेत की मदद , औरतो और गरीबो का हक्क अदा करो,
प्रेस मीडिया लाईव्ह :
अन्वरअली शेख
पुणे,दापोडी शहर तारीख, 22 ॲक्टोंबर शहर मे इंसानियेत को कुरान का पैगाम के इंसानो के साथ इंसनो जैसा बरताव करो ,जामियेत उलमा हिंद का एक आजिमुशान जलसा मुनाकिद किया गया था जिस मे दापोडी शहर के मान्यवर और मुस्लिम समाज बहुत बडे पैमाने मौजुद था, जलसा जेरे सरपरस्त हाजी गुलजार एम शेख ( सदर जमियेत उलमा पिंपरी चिंचवड शहर)जेरे सदारत मोलाना हलीमुल्लाह कसामी (जनरल सेक्रेटरी जमीयेत उलमा हिंद) हाजी गुलजार सदर जमियेत उलमा हिंद पिंपरी चिंचवड शहर, ने जमियेत की खिदमात जो मुल्क मे आंजाम दे रही हे और मुस्लिम समाज और गैर मुस्लिम समाज उनके मसायईल को हल करने का काम बिना किसी भेद भाव के कर रही हे, कहा और इस काम मे आप जामियेत का साथ दे और जमियेत के साथ लोगो को जुडने की दावत पेश की, दौराने जलसा ऍड.सुरेखा कांबळे. को सिरत के मुकाबले मे इमान जितने के खुशी मे जमियेत उलमा दापोडी के जानिब से उन का इस्तकबाल (सत्कार ) किया,
पोलिस अधिकारी (कमिश्नर ऑफस ) नौनाथ अडसूळ इन का जमियेत उलमा दापोडी के जानिब से( सत्कार) किया गया,साथ ही भास्कर जाधव मुख्य पी.आई भोसरी पोलिस ठाणे इन का इस्तकाबल( सत्कार )जमियेत उलमा दापोडी शहर के जानिब से किया गया, मेहमान खुसुसी मुफती अहमद कासमी,हाफीज नूर ,मुफती अय्युब कासमी, मोलाना गफ्फार अशरफी थे, जलसे के आगाज मे मोलाना अ.शकुर ने इन्सानियेत को अमन शांती का कुरानी पैगाम सुनाया, कारी अशरफ ने नबी आखिर स.अ.स. के शान मे नातिया कलाम पेश किया,
अहमद कासमी ने कहा दुनिया में इस्लाम मजहब अच्छे अखलाक और नेक दिली के वजेह से फैला हे और आज जमियेत उलमा वही काम करने का पैगाम मुसलमानों को दे रहे हे और मुस्लिम समाज को एज्युकेशन मे आगे आते हुवे आपके आबादी के हिसाब से आई.ए.एस. पैदा किजिये,
ये प्रोग्राम इकरा इंग्लिश मिडिम स्कुल के कंपाऊंड मे हुआ जिस मे बडे पैमाने पर भिड उमड के आई थी,इस जलसे को कामयाब बानाने मे कारी इकबाल, मोलाना उमेर गाजी,मोलाना साद कासमी, हाफिज आरिफ उस्मानी,मोलाना खालिद और दापोडी शहर जमियेत व ईकरा स्कूल के मेंबर कमिटी और मदरसा फैजुल उलूम दापोडी ने इंताजामी मेहनत अंजाम दिया,
Tags
पिंपरी चिंचवड