अवामी महाज, पुणे महाराष्ट्र कॉस्मोपॉलीटन एज्युकेशन सोसायटी डॉ. पी. ए. ईनामदार विद्यापीठ, पुणे
प्रेस मीडिया लाईव्ह :
अवामी महाज पुणे , दि मुस्लिम को. ऑपरेटीव्ह बँक लि. पुणे के तरफसे ईद-ए-मुलादुन्नबी (स.) की तमाम भारत वासीयोंको तहे दिल से मुबारक बाद रविवार, १ ऑक्टोबर २०२३ को दी. इस कार्यकर्म के संयोजक थे मशकुर अहमद शेख, वाहीद कासम बियाबानी, हाजी सईद सय्यद , मोहम्मद गौस (बबलु सय्यद), उमरशरीफ मो. शेख (बबलु), साबीर शेख (तोफखाना), आसिफ अय्युब शेख (कॅम्प), युसूफ शेख (लोहियानगर) हिदायत मोगल (सहकार नगर) सर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ते हाजिर थे,
.
सूत्रसंचालन इकबाल अंसारी ने किया, खास करके इस कार्यकर्म को गोल्डन जुबली एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन शाहिद इनामदार का विशेष सहकार रहा।
याद रहे इस मौके पर डॉक्टर पी ए इनामदार के हाथों जुलूस में तशरीफ लाए हुए सभिका सत्कार किया गया, ऑर आशिकाने रसूल( स) को दस हजार पानी की बोतले तकसीम की गई।
Tags
पुणे