प्रेस मीडिया लाईव्ह :
पुणे : ( मोहम्मद जावेद मौला )
१ से ३ ऑक्तूबर २०२३ को नागपूर में १९ वर्ष के खिलाडीयों का राष्ट्रीय ड्युबॉल प्रतियोगिता आयोजना कीय गया था. जिस मे भारत के १० पुरुष और ५ महिलयों के टिमो ने हिस्सा लिया था. इस में मोलेदीना स्कुल के १०लड़के और ५ लडकीयो का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए महाराष्ट्र टीम में हुवा था.
महाराष्ट्र टीम के कप्तान के तौर पर शेख रहीम और अन्य खिलाडीयो में जपेट मीका, सिद्दीकी आजम, पठाण अबुजर, सय्यद अरसलान, पटेल जैद,खान अनस आसिफ, दळवी अब्दुल्लाह, शेख अली, शेख साकिब और लडकियों मे जैनब, सबा, अमिबा, समिना शामिल हैं. याद रहे इन खिलाडीयो को स्कुल के स्पोर्ट टिचर अदोनी रियाजोद्दीन और सय्यद तकदीर ने तैयार किया था. मोलेदीना हाई स्कूल के खिलाड़ियों की बेपनाह किमियाबी पर प्रिन्सिपल उमर मोमिन, सुपरवायजर पठाण समीर, सेक्रेटरी डॉ. एस. एन. कोतवाल और चेरमेन रियाज उमर ने मुबारकबाद.