प्रेस मीडिया लाईव्ह :
पुणे (मोहम्मद जावेद मौला) :
पुणे : वहदते इस्लामी हिंद, पूना यूनिट का सीरातुन्नबी (स) तकरीरी व क्वीज़ मुकाबले का शानदार जलसे तक्सीम इनामात पिछले दिनों 7 अक्टोबर 2023 बरोज सनीचर, कौसर बाग मस्जिद ग्राउंड पर लिया गया था. 3 से 10 सितंबर 24 तक हाई स्कूल और ज्युनियर कॉलेज के स्टूडंटस के बीच तकरीरी और क्विज़ में 50 से ज्यादा स्कूल के 2000 स्टूडंटस ने हिस्सा लिया था.
इस मौके पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मेंबर मौलाना निजामुद्दीन फखरूददीन, जमीअत उलमार हिंद पूना शहर सदर कारी मोहम्मद इदरीस अंसारी, सीरत कमीटी सेक्रेटरी रफीउद्दीन शेख, अश्शुब्बान मुस्लिमीन सदर बशीर शेख, जमात इस्लामी हिंद मेंबर सय्यद रियाज़ सर, एड एम एम सय्यद, चेरमन कौसर बाग सोसायटी एड. अब्दुर्रहमान, इक्रा इंग्लिश स्कूल बोपोडी चेरमनसलीम शेख, ट्रस्टी कौसर बाग सोसायटी सलीम शेख, सेक्रेटरी जफर, मोलेदीना स्कूल चेरमन डॉ. एस. एन. कोतवाल, चेरमैन लेडी हव्वाबाई स्कूल उस्मान हीरोली, कौसर बाग मस्जिद कारी अब्दुल्लाह, पूर्व नगरसेवक रईस झुंडके, और शहर की मुअज्जीज़ शख्सियात मोजूद थी. जलसे का आगाज हाफिज सज्जाद की तिलावते बारी तआला से हुवा. वहदते इस्लामी हिंदु वेस्टर्न महाराष्ट्र सदर और सीरत मुकाबले के इंचार्ज डॉ अनवर अली खान ने जलसे का मकसद और तआरुफ पेश किया. वहदते इस्लामी हिंद राजस्थान सदर मोहम्मद साजिद सहराई ने सदारती खुतबे में आप (स) को सारे आलम 'इंसानियत के लिए सुप्रिम रोल मॉडल बताते हुए उसवए हुस्ना को अपनाने की तल्कीन की, आप (स) के कमालात औसाफ का ज़िक्र करते हुए ख्वातीन, बच्चों और दीगर तबकात को उन के अता करदा हुकूक का तजकीरा किया और नौजवान नस्ल को आप (स) की सीरत पढने और और अपने घरों में लाइब्ररीया कायम करने की अपील की. जलसे में, अव्वल इनाम हासिल करने वाले तीन स्टूडेंट्स ने तकरीर की जिसे हाज़िरीन ने खूब सराहा. इस के बाद सभी महमानान के हाथों सीरतुन्नबी (स) सवालिया इम्तेहान में इनाम अव्वल (लॅपटॉप) नमिरा खातून अकबर बागवान, इनाम दुव्वम (टॅबलेट) आयेशा फेरोज़ पठाण, इनाम सुव्वम (स्मार्ट वॉच) ज़ुनेरा तमकीनत जहीर अब्बस और तकरीरी मुकाबले में अव्वल इनाम (लॅपटॉप) जुलेखा फरीद शेख, इनाम दुव्वम (टॅबलेट) अमानुल हक मुनीरुल हक, इनाम सुववम (स्मार्ट वॉच) मारिया जियाउद्दीन शेख को इनामात से नवाजा गया. इस के अलावा 45 स्टूडेंट्स को हौसला अफजाई इनामात से नवाजा गया. एंग्लो उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल को उन के स्टूडेंटस को कसीर तादाद में शिर्कत और सब से ज्यादा इनामात हासिल करने के लिए अव्वल इनाम से नवाजा गया. मौलाना निजामुददीन की दुआ पर जलसा इख्तीताम पजीर हुवा.