प्रेस मीडिया लाईव्ह :
पुणे (मोहम्मद जावेद मौला ) :
इदे मीलादुन्नबी (स) के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी ब्लड डोनेशन कॅम्प का आयोजन रोशन मस्जिद हॉल, भवानी पेठ में सुबाह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया गया था. जिस में 55 लोगों ने बलड दिया जिन में दो महीला भी शामिल है।
इस मौके पर खतीब व इमाम रोशन मस्जिद और सीरत कमीटी सदर मौलाना गुलाम अहमद, प्रोफेसर अजहर अली वारसी, जमाते इस्लामी हींद कॅम्प सदर करीमुद्दीन शेख, इमरान शेख, शाहिद शेख, महाराष्ट्र मुस्लिम फ्रंट सदर नदीम मुजावर,युवा काँग्रेस नेते नुरुद्दीन अली सोमजी, सीरत कमटी सेक्रेटरी रफीउद्दीन शेख, रोशन फाउंडेशन अध्यक्ष सिकंदर पठान, हाफिज शेख, चांद भाई, एन गायकवाड के अलावा शहर की मोअजीज शख्शियत मौजूद थी। याद रहे इस ब्लड डोनेशन कैम्प में जमाते इस्लामी हिंद को फलाहे आम ट्रस्ट का सहयोग था.
Tags
पुणे