सलाहकार परिषद सदस्य श्री राजेश जी पांडे ने युवाओं को दिया संदेश
प्रेस मीडिया लाईव्ह :
मोहम्मद जावेद मौला :
पुणे : देश के विकास में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। राष्ट्र की प्रगति और कामयाबी के लिए युवाओं ने कार्यरत रहना जरुरी है । युवा छात्रों ने देश विकास के लिए हो रहे सभी कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देना ज़रूरी है। ऐसा मन्तव्य सलाहकार परिषद सदस्य श्री राजेश जी पांडे ने किया।
पूना कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश अभियान समारोह सम्पन्न हुआ। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर प्रो. डॉ. पराग कालकर, सलाहकार परिषद सदस्य श्री राजेश जी पांडे के करकमलों द्वारा मिट्टी कलश में अर्पण की गई। समारोह की प्रस्तावना प्रो. डॉ. आफताब अनवर शेख, प्राचार्य ने की तथा पूना कॉलेज द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत 7500 छात्रों तथा अध्यापकों और शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा किए गए विविध उपक्रमों की जानकारी दी ।
शहीद वीर जवान दिलीप ओझरकर की वीरपत्नी साधना दिलीप ओझरकर , वीर पिता बालासाहेब ओझरकर, वीर माता मंगल ओझरकर, व्यवस्थापन परिषद सदस्य, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े, डॉ. डी. बी. पवार, व्यवस्थापन परिषद सदस्य, श्री अली भाई दारुवाला, सलाहकार अल्पसंख्यांक आयोग, भारत सरकार को मंच पर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख ने शहीद वीर जवान दिलीप ओझरकर की वीर सुपुत्री को आर्थिक सहायता देते हुए उसकी पढ़ाई की ज़िम्मेदारी उठाने का जिम्मा लिया।
मुख्य अतिथि श्री राजेश पांडे जी ने अपने मार्गदर्शन में युवाओं को देश सेवा के लिए सदैव तैयार रहने के लिए प्रेरणा दी। अलग अलग इलाकों से छात्रों तथा अध्यापकों द्वारा लाई गई मिट्टी का कलश में अर्पण किया गया। विद्यार्थी विकास अधिकारी डॉ. बाबा शेख ने मेरी माटी मेरा देश की शपथ सभी उपस्थितों को दिलवाई। इस अवसर पर उपप्राचार्य मोइनूद्दीन खान, उपप्राचार्य इम्तियाज़ आगा, उपप्राचार्या नाज़ सैयद, पर्यवेक्षक नसीम खान आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता हेतु, डॉ. अय्याज शेख, प्रा. असद शेख, प्रा. वसुधा व्हावल, डॉ. मुख्तार शेख, डॉ. गुलाब पठान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अकबर सैयद, प्रा. फारुख शेख, रासेयो स्वयंसेवक, एन सी सी कैडेट्स, विद्यार्थी विकास मण्डल के छात्रों ने परिश्रम लिया। सब लेफ्टनेंट डॉ. शाकिर शेख ने कार्यक्रम का संचालन तथा उपप्राचार्य डॉ. इकबाल शेख ने आभार व्यक्त किया।
प्रो. डॉ. आफताब अनवर शेख
प्राचार्य
पूना कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश अभियान समारोह सम्पन्न हुआ। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर प्रो. डॉ. पराग कालकर, सलाहकार परिषद सदस्य श्री राजेश जी पांडे के करकमलों द्वारा मिट्टी कलश में अर्पण की गई। समारोह की प्रस्तावना प्रो. डॉ. आफताब अनवर शेख, प्राचार्य ने की तथा पूना कॉलेज द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत 7500 छात्रों तथा अध्यापकों और शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा किए गए विविध उपक्रमों की जानकारी दी ।
शहीद वीर जवान दिलीप ओझरकर की वीरपत्नी साधना दिलीप ओझरकर , वीर पिता बालासाहेब ओझरकर, वीर माता मंगल ओझरकर, व्यवस्थापन परिषद सदस्य, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े, डॉ. डी. बी. पवार, व्यवस्थापन परिषद सदस्य, श्री अली भाई दारुवाला, सलाहकार अल्पसंख्यांक आयोग, भारत सरकार को मंच पर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख ने शहीद वीर जवान दिलीप ओझरकर की वीर सुपुत्री को आर्थिक सहायता देते हुए उसकी पढ़ाई की ज़िम्मेदारी उठाने का जिम्मा लिया।
मुख्य अतिथि श्री राजेश पांडे जी ने अपने मार्गदर्शन में युवाओं को देश सेवा के लिए सदैव तैयार रहने के लिए प्रेरणा दी। अलग अलग इलाकों से छात्रों तथा अध्यापकों द्वारा लाई गई मिट्टी का कलश में अर्पण किया गया। विद्यार्थी विकास अधिकारी डॉ. बाबा शेख ने मेरी माटी मेरा देश की शपथ सभी उपस्थितों को दिलवाई। इस अवसर पर उपप्राचार्य मोइनूद्दीन खान, उपप्राचार्य इम्तियाज़ आगा, उपप्राचार्या नाज़ सैयद, पर्यवेक्षक नसीम खान आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता हेतु, डॉ. अय्याज शेख, प्रा. असद शेख, प्रा. वसुधा व्हावल, डॉ. मुख्तार शेख, डॉ. गुलाब पठान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अकबर सैयद, प्रा. फारुख शेख, रासेयो स्वयंसेवक, एन सी सी कैडेट्स, विद्यार्थी विकास मण्डल के छात्रों ने परिश्रम लिया। सब लेफ्टनेंट डॉ. शाकिर शेख ने कार्यक्रम का संचालन तथा उपप्राचार्य डॉ. इकबाल शेख ने आभार व्यक्त किया।
प्रो. डॉ. आफताब अनवर शेख
प्राचार्य
Tags
पुणे