पत्रकार फरहान हनीफ को महात्मा गांधी एवॉर्ड



प्रेस मीडिया लाईव्ह : 

 मुंबई :- सांताक्रूझ वेस्ट (मुंबई) के नारायण ग्रोवर रोड पर स्थित बल्लावा भवण ऑडियोटोरियम में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर पीपल्स आर्टस् सेंटर (रजी) मुंबई की जानिब से समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखणीय कार्य करने वाली शख्सियत को ,"फादर ऑफ दी नेशन महत्मा गांधी एवॉर्ड 2023” से नवाजा गया -  

जिस में मुंबई युनिवर्सिटी के हेड ऑफ दी डिपार्टमेंट ऑफ मास मीडिया एण्ड जर्नलिजम प्रोफेसर डॉ सुंदर राज दीप, युनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ऑफ एण्ड आर्टस असिस्टंट प्रोफेसर डॉ. मंगेश बंसोड़ और मुंबई उर्दू न्यूज़ के सब एडिटर, शायर, रायटर, गितकार, हरीवंशलाएं बच्चन ऍवॉर्ड याफता फरहान हनीफ वारसी को भी शिवसेना (उध्दव ग्रुप) विधायक संजय पोटणिस और संस्था के फाउंडर सेक्रेटरी  गोप कुमार पिल्लई के हाथों एवॉर्ड दिया गया.

 

Post a Comment

Previous Post Next Post