हिना शेख गुणवंत शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित जलगांव



प्रेस मीडिया लाईव्ह : 

मोहम्मद जावेद मौला : 


जळगाव : इकरा एज्युकेशन सोसायटी द्वारा इकरा उर्दू हाई स्कूल की असिस्टट टीचर हिना इस्हाक शेख को राज्यस्तरीय राजनंदनी फाउंडेशन की तरफ से गुणवंत शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया ये कार्यक्रम पिछले दिनों अल्पबचत भवन, जलगांव में संदीपा मॅडम की अध्यक्षता में  हुवा।

 इस अवसर पर महापौर  जलगांव जयश्रीताई महाजन, उपमहापौर खुशवंत सिंह, डॉ, महिंद्र काबरा, पूर्व मेजर खुरेश पाटिल, कवीता पाटिल, एपी आय वाघमारे, ज्ञानेश्वर वाघमारे, कांता ताई कुलकर्णी,अनिल पाटिल सिनेट मेंबर, पी के पाटील,नगरसेवक धुळे प्रकाश पाटिल, रामजी अप  महेमाने खुयूसी मौजूद थे - याद रहे हिना शेख को गुणवंत शिक्षिका पुरस्कार डॉ महेंद्र काबरा के हाथो दिया गया. हिना शेख को अवॉर्ड मिलने पर अध्यक्ष अब्दुल करीम सालार, मैनेजमेंट, स्टाफ ने मुबारक बाद दी.

Post a Comment

Previous Post Next Post