ल
प्रेस मीडिया लाईव्ह :
(मोहम्मद जावेद मौला ) :
पुणे : 5 सितंबर टीचर्स डे के मौके पर फिदाए मिल्लत इंग्लिश स्कूल, कोढ़वा, में बेहतरीन खिदमात अंजाम देने वाले टीचर्स क सत्कार किया गया. इसी तरह समाजी, तालीमी और पत्रकारों का भी इस मौके पर सत्कार किया गया.
इन्हीं में मेरा भारत टाइम्स के नौजवान पत्रकार,वॉईस ऑफ मीडिया उर्दू विंग पुणे के सेक्रेटरी अजहर बाबा कादरी का भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य पर कार्यक्रम के महेमाने खुसूसी डी.सी.पी झोन 5 विक्रांत देशमुख के हाथों भव्य सत्कार किया गया. इस अवसर पर संतोष सोनावणे (पोलीस इंस्पेक्टर कोंढवा पोलीस स्टेशन), कारी मोहम्मद इदरीस अंसारी (सदर जमीअत उल्माए हिंद, पूना शहर), पूर्व नगरसेवक हाजी एड. अब्दुल गफूर पठान, मजहर मनियार, हाफिज शोएब अंसारी प्रिंसिपल फिदाए मिल्लत इंग्लिश स्कूल) और शहर के दीगर मोअजीज हज़रात कसीर तादाद में मौजूद थे.
Tags
पुणे