शहर मे मिलाद का अजिमुशान प्रोग्राम सभी से शिर्कत की गुजारिश
प्रेस मीडिया लाईव्ह :
चिपरी : कूराने करीम की आयत का तर्जुमा है ऐ नबी कह दीजिए अगर तुम यह चाहते हो की अल्लाह तआला तुमसे मोहब्बत करें तो मेरी इत्तीबा करो (यानी नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की) तो अल्लाह तआला खुद आपसे मोहब्बत करेंगे और तुम्हारे गुनाहों को माफ करेंगे। माहे रबीउल अव्वल का पैगाम उम्मती मुस्लिम के नाम मोहतरम बुजुर्गों आप हजरात को यह बताते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि, अपने गांव चिपरी में सीरतु न्नबी स्वल्ललाहु अलैहि वसल्लम के उनवान से एक अजीमुश्शान प्रोग्राम होने जा रहा है, जिसमें नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत के ताल्लुक से बयानात होंगे। आपकी सीरत उम्मते मुस्लिमा के लिए आबे हयात से कम नहीं है। इसलिए आप हजरात से मुअद्दबाना गुजारिश है के इस प्रोग्राम में शिरकत फरमाकर अपने सच्चे और पक्के उम्मती होने का सबूत दें और हमें शुक्रगुजारी का और हम अहलियाने चिपरी को आप हजरत की खिदमत का मौका इनायत करें।
हदीस पाक का मफहम है हदीस, तुम में सबसे बेहतर वह है जो कुराने करीम को सीखे और सिखाएं, मोहतरम बुजुर्गों हर साल की तरह इस साल भी अपने चिपरी गांव में तीनों मस्जिद के मकतब में पढ़ने वाले बच्चो का प्रोग्राम रखा गया है, जिसमें मकतब के पढ़ने वाले बच्चे अपनी-अपनी काबिलियत, सलाहियत का मुजाहरा करेंगे और जो कुछ उन्होंने सीखा है और हासिल किया है। आप हजरात के सामने सुनाएंगे इसलिए आप हजरात से मुअद्दबाना आजिजाना गुजारिश है के बच्चों के इस प्रोग्राम में शरीक होकर बच्चों की हिम्मत अफजाई फरमाए और हम को आप कि खिदमत का मौका इनायत करें।
*जुम्मा तारीख २९-९-२०२३ को शाम ६.०० बजे ।*
*प्रोग्राम - मक्तब के बच्चोंका जलसा*
जे। हाफ़िज़ मंसूर (बिलाल मस्जिद, चिपरी।)
ज. हाफिज शाहनवाज (जामा-मस्जिद, चिपरी)
जेरे सदारत - मौलाना वसीम (चक दे वडा सेंटर, कोल्हापूर रोड)
जे। हाफ़िज़ मोहसिन
( मोहम्मदिया मस्जिद, चिपरी)
*शनिचर तारीख ३०-९-२०२३ को शाम ६.०० बजे ।*
प्रोग्राम - रब्बीउल अव्वल का पैगाम उम्मत के नाम
*|| जेरे सदारत ||*
हाजी मुबारक फरास
(अध्यक्ष-यूनाइटेड मुस्लिम फोरम)
शेखुल हदीस हजरत मुफ्ती इरशाद ( मदरसा दारुल ऊलूम, शिरोली कोल्हापूर)
मौलाना रफीक मोमिन
(उपाध्यक्ष-यूनाइटेड मुस्लिम फोरम)
उस्ताद हजरत मौलाना मोहिउद्दीन
(मदरसा दारुल उलूम, शिरोली कोल्हापुर)
मौलाना असदुल्लाह मुजावर
(मदरसा दारुल उलूम, शिरोली कोल्हापुर)
*|| खुसूसी मेहमान ||*
माननीय. अभय कुमार पाटिल(ग्रामीण विकास अघाड़ी अध्यक्ष)
ज. सलीम शेख (अध्यक्ष, यु.मु. फो. महाराष्ट्र)
माननीय. मायप्पा बेडगे जे। इमरान तंबोली (माननीय अध्यक्ष मुस्लिम सुन्नत जमात)
। रुस्तम मुजावर (अध्यक्ष, खिदमत फाउंडेशन)
माननीय. सुदर्शन पाटिल (शाहू अघाड़ी अध्यक्ष)माननीय. म्हालू गावडे (ग्र. पं. सदस्य)। मौलाना आलमगीर (दानौली)
माननीय. अभय मगदम
। मौलाना जावेद चौधरी (इचलकरंजी)
। यूसुफ तसगवे (इचलकरंजी)
। हिदायत कादरी (उना.म. फोरम सांगली जिला अध्यक्ष)
। समीर मुल्ला (अध्यक्ष शिरोल, यू.एम.एफ. महाराष्ट्र)
माननीय. कुणाल कांबले (सेवानिवृत्त क्रांति दल पी.एम. अध्यक्ष)
माननीय. बड़ा कम्बल
श्रीमती। निर्मला कोली (सरपंच)
माननीय. संजय कांबले (उपसरपंच)
माननीय. अभिजीत भोसले
माननीय. भाऊसो शेलके (सरपंच महोदय)
माननीय. राजू पांडव ,माननीय. गौतम कांबले (डी.पी.टी. अध्यक्ष)
। इम्तियाज मुजावर ,माननीय अमोल मार्ले,माननीय. नितिन पारीत,
माननीय आसिफ तम्बोली
माननीय. नेता जी भोसले (अध्यक्ष सोसा)
माननीय. सचिन कांबले
। कारी अशफाक जमादार (इचलकरंजी)
। कारी अब्दुलमन्नान (इचलकरंजी) बी. -सतीश कांबले
। रशीद अत्तर (जे.पुर अध्यक्ष, यू.एम.पी. महाराष्ट्र)
ज. मुसा फकीर (ग्रा. पं. सदस्य)। हाफ़िज़ शोएब (दानोली)
माननीय. रंजीत आवले (पूर्व अध्यक्ष)
माननीय. मारुति पांडव,
माननीय. दीपक कांबले,
(एचएसडीसी खेल-कूद। मुस्लिम सुन्नत जमात, चिपरी।)
(यूनाइटेड मुस्लिम फोरम, चिपरी)