प्रेस मीडिया लाईव्ह :
मोहम्मद जावेद मौला
आष्टा : सानिया रियाज अत्तार का प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। वह आष्टा की पूर्व महापौर जीनत अत्तार और सामाजिक कार्यकर्ता राजू अत्तार की बेटी हैं। सानिया की शुरुआती तालीम केबीपी इंग्लिश मीडियम स्कूल आष्टा में हुई।उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सी. रेस. पुरोहित कन्या प्रशाला सांगली, जबकि शिक्षा इस्लामपुर के राजा राम बापू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी टेक की डिग्री हासिल की उस के बाद स्पर्धा परीक्षा देने का फैसला और इस में नुमाया कामयाबी हासिल की. सानिया की इस बेपनाह कामयाबी पर पुणे के कार्यक्रम में सानिया को एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने सम्मानित किया। इस समय सिम्बायोसिस के संस्थापक डॉ. एस बी मुजुमदार, पुणे की पूर्व उपमहापौर सुनीता वाडेकर, निदेशक संजीवनी मुजुमदार आदि उपस्थित थे. याद रहे सानिया की मां जीनत अत्तार आष्टा नगर की महापौर थीं। उनका लीवर खराब हो गया था. इस लिए सानिया ने अपना 60% लिवर अपनी मां को दान कर दिया।
Tags
आष्टा