हाजी गुलजार अध्यक्ष जमियेत उलमा हिंद पिंपरी चिंचवड
प्रेस मीडिया लाईव्ह
पिंपरी चिंचवड : पठाण एम एस
पिंपरी-चिंचवड ता १८. काळेवाडी फाटा मक्का मस्जिद, इंडियन मुस्लिम पर्सनल लॉ के दरुल कजा के ( convener) हजरत मौलाना अतिक बस्त्वी कास्मी जी ने हाजी गुलजार सदर जमीयेत उलेमा हिंद पिंपरी चिंचवड शहर को दारुल कजा यानी इस्लामिक अदालत का लेटर देकर इस शहर को शर्यती निजाम से नवजा गया है.
हाजी गुलजार सदर जमीयेत उलेमा हिंद पिंपरी चिंचवड को दारुल कजा यानी इस्लामिक अदालत का कायम करने के लिये लेटर इंडियन मुस्लिम प्रसनल लॉ की तरफ से मोलाना अतीक कासमी ने दिया
पिंपरी चिंचवड शहर मे रहने वाले सभी मुस्लिम समाज के भाइयो से गुजरिश की जाती हैं की अपने घरेलु मसले, आपसी झगडे, खुला , तलाक या प्रॉपर्टी के मसाईल हल करने के लिये काळेवाडी फाटा मक्का मस्जिद हाजी गुलजार से राबता करे. शर्यती निजाम मे आकर अपने मसलो को हल करे अपने आप को इस्लाम और इस्लामी कानून जिंदगी मे लाने के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से फायदा हसिल करे. जमियेत उलाम के सदर हाजी गुलजार ने शहर वासीयो से अपील की है के कोर्ट-कचेरी के धक्के खाने और पोलिस स्टेशन मे जाकर वक्त बरबाद ना करे
इंडियन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दप्तर काळेवाडी फाटा मक्का मस्जिद आकार कौम के मसले शरियत और इस्लाम के कानून के मुताबिक हल करवाये.